पिछलें दिनों आदिवासी अंचल दामजीपुरा के समीप के ग्राम पालंगा की एक आदिवासी लडक़ी का अपहरण व बलात्कार करनें की घटना हुई थी. पीडि़त परिवार को इस घटना की रिपोर्ट करनें पर जान से मारनें व बदनाम कर देनें की धमकी अपराधियों द्वारा दी जा रही थी. बहुत प्रयास करनें पर जब हिम्मत करके पीडिता व उसका परिवार अजाक थानें में रिपोर्ट लिखानें पहुंचा तब वहां भी रिपोर्ट लिखनें में टाल मटोल किये जानें पर विहिप बैतूल के पदाधिकारी तुरंत अजाक थानें पहुंचे तब व्यवस्थित रिपोर्ट लिखी गई. इस घटना की रिपोर्ट अजाक थानें में लिखाई जाने के बाद भी रिपोर्ट लिखानें को लेकर पीडिता आदिवासी बालिका व उसके परिवार को लगातार धमकियां दी जाती रही जिसकी दो बार लिखित शिकायत अजाक थानें में दर्ज कराई गई.
घटना क्रम के सम्बन्ध में अपराधियों व सहयोगियों पर व्यवस्थित कार्यवाही व् गिरफ्तारी न होनें के कारण आदिवासी समुदाय में रोष व्याप्त है. कल एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आदिवासी समुदाय द्वारा गोंड समाज का एक सम्मलेन व् ज्ञापन कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें जिलें के अग्रणी नेता राजा ठाकुर एवं विहिप नेता प्रवीण गुगनानी को आमंत्रित किया गया था. आदिवासी सम्मलेन में दामजीपुरा के समीपस्थ ग्राम झिरना बटकी में भीलट देव बाबा मंदिर के दरबार लगभग दो हजार आदिवासी वनवासी बंधू एकत्रित हुए. गोंड समाज के इस सम्मेंलन में सभी आदिवासियों ने इस घटना के प्रति एवं घटना के बाद प्रशासन द्वारा उदासीनता पूर्ण कार्यवाही के प्रति गहरा रोष व् दु:ख प्रकट किया व एक ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम से दामजीपुरा चोकी में देनें का निर्णय लिया.
आदिवासियों के इस सम्मेलन को प्रमुख रूप से राजा ठाकुर, विहिप नेता प्रवीण गुगनानी, आदिवासी सरपंच रामप्रसाद कवडे, भैयालाल इव्नें, रितेश चोव्हान, रामेश्वर सोनी आदि ने संबोधित किया. सम्मलेन के पश्चात सभी वनवासियों ने अनुशासित रूप से एक पैदल शान्ति मार्च झिरना बटकी से दामजीपुरा निकाला. लगभग तीन किलोमीटर के इस शान्ति मार्च में जिसका नेतृत्व स्वामी अग्निपुरी, कालीचरण बाबा, राजा ठाकुर, प्रवीण गुगनानी बसंत पुजारी कर रहे थे सभी वनवासियों ने विरोध स्वरुप एक एक ल_ हाथ में पकड़ रखा था. थानें में मान.
मुख्यमंत्री के नाम से एस डी ओ पी महेंद्र ठाकुर को राजा ठाकुर एवं प्रवीण गुगनानी द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें सभी आवेदनों पर सात दिनों के भीतर ठोस कार्यवाही करनें व आदिवासी बालिका के अपहरण व बलात्कार से सम्बंधित सभी पहलुओं की जाँच करनें व इस घटना के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष आरोपियों को सात दिन में गिरफ्तार न करनें पर तीव्र आन्दोलन करनें की बात कही गई. ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश सोनी, मंडल भाजपा अध्यक्ष भैयालाल इद्पाचें, रिंकू चोव्हान, कृष्ण कुमार पांडे, सुभाष कास्दे, इरुलकर, जुगल जैसवाल आदि उपस्थित थे.
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९४२५००२२७० (प्रवीण गुगनानी)