अटल बिहारी बाजपेयी की स्वास्थ्य कामना से महामृत्युंजय का जाप, सुंदरकांड संपन्न
अटल को भारत रत्न मिलना गौरव का विषय:अटल सेना
बैतूल। अटल सेना के तत्वावधान में अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस एवं उनके स्वास्थ्य की कामना से गुफा मंदिर बैतूल में अभिषेक, महामृत्युंजय का जाप, सुंदर कांड का पाठ तदोपरांत गौसेवा के साथ प्रसादी वितरण कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सेना प्रमुख राजेन्द्र सिंह चौहान केन्डु बाबा ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेयी जैसे नेता विरले ही होते हैं, जिनका विपक्ष भी सम्मान करे। श्री चौहान ने श्री बाजपेयी को अटल सेना का प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए कहा कि हमारी कामना है की अटल जी पूर्ण स्वस्थ्य रहें, लम्बी जिन्दगी जिए और राष्ट्र का मार्गदर्शन करें। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।