बैतूल। आज दिनांक 2 दिसम्बर दिन रविवार को लायंस क्लब बैतूल सिटी के तत्वाधान में आयोजित टैलेन्ट हंट-2012 सामान्य ज्ञान परीक्षा सम्पन्न हुई। क्लब के अध्यक्ष मनीष सिंह ठाकुर ने बताया कि यह परीक्षा बैतूल के 14 केन्द्रो पर एक साथ संपन्न हुई,जिसमें 18 स्कूलों के लगभग 4200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। क्लब के सचिव विवेक पटेल ने परीक्षा को संचालित करने में स्कूल स्टाफ के योगदान पर उनका आभार माना है।
इस अवसर प्रमुख रूप से रीजन चेयर मेन लायन जितेन्द्र कपूर, जोन चेयरमेन मोहन अग्रवाल, परमजीत सिंह बग्गा, प्रमोद मिश्रा,उषा द्विवेदी, राजेन्द्र गुप्ता,अब्दुल रहमान, एचएस रघुवंशी,संतोष जायसवाल, दिनेश महस्की, अनूप जायसवाल, गोपाल साहू, राजीव भार्गव, राहुल पटेल, अर्पित भार्गव, दिलीप गुप्ता, छबीलदास मेहता, रामप्रकाश गुगनानी, पदमा साहू, भगतराम साहू, डॉ दीप कुमार साहू, किर्ती साहू, श्रीमति पन्ना गोठी, आशीष गर्ग, जितेश पटेल, अमित गोठी उपस्थित थे।