रागोंली, सलाद डेकोरेशन, पुष्प सज्जा, चित्रकला, मेंहदी, वाद विवाद, अन्ताक्षरी, विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम हुए आयोजित
श्री अग्रसेन महाराज विद्यालय गंज बैतूल के तत्वावधन में वार्षिकोत्सव सांझ 2015 का शुभारंभ संदीप अग्रवाल द्वारा झन्डी दिखाकर खेलकूद कार्यक्रम किया गया। जिसमें दौड़ 100 मी, 200 मी 400 मी, बेटमीन्टन, लान्ग जम्प, खो-खो, किक्रेट एवं कुर्सी दौड़ आदि खेलो का आयोजन किया गया जिसमें छात्र निखिल पाटिल, भूमि मिश्रा, नैतिक ठाकुर, रानी उइके, कशिश वर्मा, दिपांशु भोपले, अन्नत गोयल, पिंकी यदुवंशी, रूचिका भारती, अंजली सिकरवार ने प्रथम स्थन प्राप्त किया। सास्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कृष्णचंदजी अग्रवाल विशेष अतिथि अनुज अग्रवाल कार्यक्रम अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल एवं विद्यालय अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश राठौर के आतिथ्य में हुआ। जिसमें रागोंली, सलाद डेकोरेशन, पुष्प सज्जा, चित्रकला, मेंहदी, वाद विवाद, अन्ताक्षरी, विज्ञान प्रदर्शनी में स्मार्ट सिटी, हाइड्रोलिक हेण्ड, स्वचालित अस्पताल, सोलर ओवन, हाइड्रोलिक जेसीबी, पत्तों से बिजली, सोलर फ्रिज आदि मॉडलों की विज्ञान प्रदर्शनी रखी गई है। इसके पश्चात् अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें फेन्सी ड्रेस, नत्य, गीत आदि रंगा रग कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा की गई। आज दिनांक 4, रविवार को कक्षा आठवी से बारव्ही कक्षा तक के छात्र-छात्राओं का नृत्य, सामूहिक नृत्य, फेन्सी ड्रेस, गायन प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके पश्चात् विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा।