बैतूल। हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान में सदी के अद्भुत संयोग 12-12-12दिसम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जावेगा। यह आयोजन जिला अस्पताल बैतूल में प्रात: 10 से एक बजे तक होगा। संस्थाध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि इस संयोग तिथी पर जो रक्तदानी रक्तदान करेंगे उनके फोटो सहित नाम प्रकाशित किए जा रहें हैं। जिसका नाम ‘रक्तदान महादान 12/12/12’ रखा गया है।
इस शिविर में जो भी युवा रक्तदान करेंगे, उनके फोटो किताब में प्रकाशित किए जावेंगे। इसके अलावा इस किताब में रक्तदान से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित की जावेगी। आयोजन समिति के सजल गुगनानी ने रक्तदानी युवाओं से अपने फोटो साथ में लाने का आग्रह किया है।
इसका मकसद 12-12-12 तिथि पर रक्तदान करने वाले महानुभावों के नाम भी बैतूल के लोगों के लिए यादगार बन जाए, इसलिए समिति इस तिथी पर जो लोग रक्तदान करेगे उन्हे किताब के माध्यम से सम्मान देना चाहती है और इसके फलस्वरूप भविष्य में भी बैतूल जिले के गंभीर मरीजों को रक्त मिल सके ऐसा वातावरण बनाना चाहती है। समाजसेवी विवेक शुक्ला ने युवाओं से इस अद्भुत तिथी पर रक्तदान करने का आग्रह किया है।