बैतूल।विगत 14 वर्षो से समान वेतन समान काम के लिए आंदोलन कर रहे संयुक्त मोर्चा में अपनी मांगों के समर्थन में आज सभी विकासखण्डों में अध्यापक और संविदा शिक्षकों ने धरना देकर ज्ञापन सौंपा। संयुक्त मोर्चा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य अध्यापक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने बताया कि आज के आंदोलन से जिले के 400 स्कूल बंद रहे, एवं शैक्षणिक कार्य पूरी तरह बंद रहा। संगठन के द्वारा आगामी 2 दिनों तक भी स्कूल बंद रहेंगे। श्री डढोरे ने कहा सरकार मांगे नहीं मानती है तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जावेगा।
जो शिक्षक आंदोलन में नहीं आ पा रहें है, उनको आंदोलन में आने का संयुक्त मोर्चा संघ के डॉ राजू पवांर, द्वारका पवांर, नीरज गलफट, भीम धोटे, विनोद पड़लक, मदनलाल डढोरे,कमलेश शर्मा, रामेश्वर यदुवंशी, पंजाब राव गायकवाड़, शैलेन्द्र बिहारिया सहित पदाधिकारियों ने आंदोलन में भाग लेने का आव्हान किया है। आठनेर विकासखण्ड में 150 स्कूलों पर ताले लटके रहे। पुरानी तहसील में धरना देकर मुख्य मार्गो से रैली निकालकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।