अपर कलेक्टर श्री बीएस कुलेश द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले की बघोड़ा, मुलताई, खेड़लीबाजार, शाहपुर, घोड़ाडोंगरी, भीमपुर एवं बैतूलबाजार लीड समितियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2009 के उल्लंघन के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि उक्त समितियों को जिले के छात्रावास एवं कल्याणकारी योजनाओं के खाद्यान्न उठाव नहीं करने एवं समय पर उपलब्ध नहीं कराने का दोषी पाए जाने पर खाद्य विभाग की रिपोर्ट पर नोटिस जारी कर इनसे जवाब मांगा गया है। अन्यथा इनकी प्रतिभूति शासन के पक्ष में राजसात कर ली जावेगी। समितियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे खाद्यान्न शक्कर का समय पर उठाव कर राशन दुकानों में उपलब्ध करावे। इसके अतिरिक्त पोषण आहार एवं मध्यान्ह भोजन में अच्छी गुणवत्ता का खाद्यान्न समय पर प्रदाय करें।
समा. क्रमांक/07/990/12/2012