सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिला स्तर पर लीड प्रभारियों की बैठक गत दिवस जिला आपूर्ति कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सहकारिता, सहकारी बैंक, आपूर्ति निगम एवं जिला आपूर्ति विभाग के अधिकारी माज्जूद थे।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि बैठक में लीड प्रबंधकों द्वारा लिखित में संयुक्त रूप से आवेदन दिया गया कि जिले में अतिरिक्त 9907 एएव्हाय कार्ड के लिए आवंटित गेहूं, चावल का शत प्रतिशत उठाव कर उचित मूल्य दुकानों में प्रदाय किया जा चुका है, किन्तु शासकीय उचित मूल्य दुकानों में पर्याप्त स्थल नहीं होने के कारण अन्य योजना के खाद्यान्न भण्डारण की समस्या हो गई है। इस कारण अंत्योदय खाद्यान्न जिले के सभी अंत्योदय कार्डधारियों को एक साथ एक मुश्त दो माह का खाद्यान्न माह दिसंबर में प्रदाय किये जाने की मांग की गई।
बैठक में सभी लीड प्रभारियों के माध्यम से माह दिसंबर 2012 एवं जनवरी 2013य का खाद्यान्न माह दिसंबर में एकमुश्त दो माह के लिए शासकीय उचित मूल्य दुकानों से वितरण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। माह दिसंबर में ही अंत्योदय के पीले राशन कार्डधारियों को उनके पीले राशनकार्ड पर 60 किलोग्राम गेहूं एवं 10 किलोग्राम चांवल क्रमश: दो रुपये किलो गेहूं एवं तीन रुपये किलो चांवल की दर पर राशन दुकान से प्राप्त होगा। शेष सामान्य कार्ड एवं बीपीएल कार्ड पर एक माह का खाद्यान्न नियमानुसार प्राप्त होगा।
समा. क्रमांक/17/1000/12/2012