जिले में वर्ष 2013-14 में गेहूं उपार्जन हेतु 66 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। पिछले वर्ष स्थापित किये 56 खरीदी केन्द्रों में खरीदी का भारी दबाव रहने के कारण इस वर्ष 10 और केन्द्रों की बढ़ोतरी की गई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष विकासखंड बैतूल अंतर्गत मंडी बैतूल (दो), खेड़ी सांवलीगढ़, झगडिय़ा, उड़दन, बैतूलबाजार, सोहागपुर, बारव्ही, बोरगांव जीन, सेहरा, खण्डारा एवं रोंढा। घोड़ाडोंगरी अंतर्गत घोड़ाडोंगरी, रानीपुर, सारनी एवं पाढर। शाहपुर अंतर्गत भौरा, शाहपुर, बीजादेही एवं केसिया। आठनेर अंतर्गत आठनेर, माण्डवी, सातनेर, पुसली एवं हिड़ली।
मुलताई अंतर्गत मंडी मुलताई (दो), चिखलीकला, डहुआ, जौलखेड़ा, दुनावा, सांईखेड़ा एवं खेड़ीकोर्ट। आमला अंतर्गत खेड़लीबाजार, मोरखा, जम्बाड़ा, चोपना इटावा, रतेड़ाकला, आमला, सोनेगांव, ससुन्द्रा, बोरदेही, छिपन्या पिपरिया एवं तिरमहू में उपार्जन केन्द्र होंगे। इसी तरह विकासखंड प्रभातपट्टन अंतर्गत प्रभातपट्टन, रायआमला, बिरूलबाजार, मासोद, बिसनूर, नरखेड़, हिवरखेड़, तिवरखेड़ एवं घाट बिरोली। भैंसदेही अंतर्गत मंडी भैंसदेही, झल्लार, चिल्कापुर एवं सांवलमेंढा। भीमपुर में भीमपुर, चिल्लौर, चांदू, दामजीपुरा एवं रतनपुर। चिचोली में चिचोली, मलाजपुर, चिरापाटला एवं चूनाहजूरी उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं खरीदी होगी।
समा. क्रमांक/16/999/12/2012