जिले में ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का अवलोकन करने आये इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इन्दौर के विद्यार्थियों ने मंगलवार को कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर से मुलाकात कर विकास कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों को जिले में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं नवाचारों से अवगत कराया।
विद्यार्थियों ने इस दौरान कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया। गौरतलब है कि आईआईएम इन्दौर के 10 छात्र-छात्राएं जिले में ग्रामीण विकास कार्यों के अध्ययन हेतु भ्रमण पर हैं।
समा. क्रमांक/18/1001/12/2012