बैतूल । आईडियल ग्रुप के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कल 26 जनवरी, सोमवार को रात्रि 7:30 बजे बाबू चौक बैतूल गंज में गैंरड म्युजिकल नाईट आयोजित की जा रही है। समिति के संजय लोट ने बताया कि इस म्युजिकल नाईट में छोटे उस्ताद 2 की विजता आकांक्षा शर्मा एवं मुंबई के अंकित मलिक अपनी प्रस्तुति देंगी, साथ ही कोक स्टूडियो का बैंड इनका साथ साथ होगा जिसमें बैंड को लीड सार्थक रैकवार करेंगे। श्री लोट ने बताया कि स्थानीय कलाकार को अवसर दिया जा रहा है जिसमें रैपर आयु भी अपनी प्रस्तुति देंगे।