राज्य योजना आयोग भोपाल में 27 नवंबर को सदस्य सचिव एवं संबंधित विभाग के सचिवों तथा विभाग प्रमुखों से कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर की विस्तृत चर्चा उपरांत जिले की वर्ष 2013-14 की वार्षिक जिला योजना हेतु 309 करोड़ 4 लाख 91 हजार रुपये की योजना का अनुमोदन किया गया। जिले की वर्ष 2013-14 की अनुमोदित वार्षिक योजना का विभागवार आवंटन इस प्रकार है – कृषि विभाग 418 लाख, उद्यानिकी विभाग 236 लाख, पशुपालन विभाग 23.25 लाख, मत्स्य विभाग 62.75 लाख, वन विभाग 1950 लाख, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 214.65 लाख, सहकारिता विभाग 35.76 लाख, ग्रामीण विकास विभाग 2710.06 लाख, राजस्व आयुक्त 12 लाख, पंचायत विभाग 3628 लाख, जल संसाधन विभाग 3177 लाख, उद्योग विभाग 151 लाख, हाथकरघा विभाग 23.28 लाख, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग 17 लाख, रेशम विभाग 1027.80 लाख, लोक निर्माण विभाग 1500 लाख, राज्य योजना आयोग 20 लाख, आयुक्त आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग 685 लाख, स्कूल शिक्षा विभाग 3794.45 लाख, खेल एवं युवक कल्याण विभाग 28.67 लाख, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग 738 लाख, नगरीय प्रशासन विभाग 239 लाख, पिछड़ा वर्ग कल्याण 1342.30 लाख, समाज कल्याण विभाग 2390 लाख, महिला एवं बाल विकास विभाग 436.24 लाख, अनुसूचित जाति विकास (शिक्षा) विभाग 385 लाख, अनुसूचित जाति विकास 187 लाख, आदिम जाति कल्याण (शिक्षा) 4687.70 लाख, आदिम जाति कल्याण विभाग 765 लाख रुपये।
समा. क्रमांक/14/997/12/2012