जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने कृषि उपज मंडी निर्वाचन 2012 के दृष्टिगत समस्त शासकीय विभागों एवं स्थानीय निकायों के अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
प्रतिबंध के दौरान कलेक्टर द्वारा अधिकृत अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अवकाश पर नहीं जा सकेंगे। सक्षम अधिकारी भी अपने अधीनस्थ किसी भी अधिकारी/कर्मचारियों का अवकाश स्वीकृत नहीं करेंगे।
कलेक्टर द्वारा जिले में कार्यरत सभी अधिकारी/कर्मचारियों की अवकाश स्वीकृति एवं अवकाश संबंधी अनापत्ति जारी करने हेतु अपर कलेक्टर श्री बीएस कुलेश को अधिकृत किया गया है। अवकाश स्वीकृति संबंधी नस्ती उप जिला निर्वाचन अधिकारी (मंडी) बैतूल के माध्यम से अपर कलेक्टर को प्रस्तुत की जावेगी। अपर कलेक्टर अवकाश संबंधी स्वीकृति / अनापत्ति अत्यंत आवश्यक एवं अपरिहार्य परिस्थितियों में जारी कर सकेंगे। उक्त आदेश निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावशील रहेगा।
समा. क्रमांक/13/996/12/2012