बैतूल। गत दिवस ग्राम साकादेही के किसानों से रिश्वत की मांग पर कार्यवाही करने हेतु भारतीय किसान संघ ने अक्षिण अभियन्ता, मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी को एक ज्ञापन दिया है। आवेदन में लिखा गया है कि ग्राम साकादेही के किसानों से बिजली विभाग के अधिकारी सुभाष कवडक़र द्वारा ट्रांस्फार्मर बदलने के लिये 4000 रूपये की मांग की है। उक्त उधिकारी द्वारा पूर्व में भी किसानों द्वारा शिकायत की गई थी। आवेदन के अंत में भारतीय किसान संघ ने चेतावनी दी है कि 7 दिवस के भीतर जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही नहीं हुई तो किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जावेगा। जिसकी पूर्ण जवाबदारी विभाग की होगी।
ज्ञापन के साथ शपथ पत्र किया संलग्न
पत्र के साथ कैलाश पिता रामेश्वर यादव निवासी साकादेही एवं मुकेश यादव पिता शिवलाल यादव, निवासी ग्राम साकादेही ने शपथ पत्र दिया है जिसमें उल्लेख है कि विद्युत विभाग के अधिकारी सुभाष कवडक़र निवासी बडोरा बैतूल द्वारा कैलाश एवं रामेश्वर दोनेा से ही 4000 रूपयों की मांग रिश्वत के रूप में की गई थी।