मुलताई में सभी समाजों की बैठक 28 को
मृतक भोज के विरूद्ध लेंगे सकल्प
मुलताई। हिन्दु उत्सव समिति बैतूल के तत्वाधान में जिले भर में मृतक भोज के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी समाजों के एक -एक प्रतिनिधि को आमंत्रित कर मृतक भोज बंद करने को लेकर संकल्प दिलाया जा रहा है। इस क्रम में 4 नवंबर दिन रविवार को दोपहर 12 बजे होटल साई कृपा मुलताई में दोपहर 12 बजे सभी समाजों की एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में समाज के लोग तीसरा,दसवा, तेरव्ही के भोज पर अपने समाज की परंपरा और रीतिरिवाज पर चिंतन करेंगे एवं इस कुरीति को दूर करने हेतु अपने विचार रखेंगे। संस्था के समन्वयक रमेश गुगनानी ने सभी समाज के लोगों से अपने समाज का एक प्रतिनिधि भेजने का आग्रह किया है।