बैतूल के विवेक बोथरा और आयु रैपर ने भी दी प्रस्तुति
बैतूल । आईडियल गु्रप के तत्वावधान में बाबू चौक बैतूल गंज में गैं्रड म्युजिकल नाईट संपन्न हुई। कार्यक्रम में म्युजिकल नाईट में छोटे उस्ताद 2 की विजता आकांक्षा शर्मा द्वारा गाये गीतों पर श्रोता झूम उठे, खासकर उनके द्वारा गाया गीत पानी,पानी, पानी की विशेष सराहना हुई। बैतूल के विवेक बोथरा द्वारा गाये गीत बंजारे को घर को काफी पसंद किया गया। कार्यक्रम में खास आकर्षण आशिकी – 2 की गीतों का रहा, वही अंकित मलिक द्वारा गाये गीत सुन रहा है ना तू पर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गये। अंत में आभार संजय लोट द्वारा व्यक्त किया गया। बैतूल में पहली बार कोक स्टूडियो का बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी। अंत में समिति के संजय लोट ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में निलय डागा, संजय लोट, जॉनसन मैक्लीन, विवेक बोथरा, धीरज बोथरा, धीरज हिराणी, बबला शुक्ला, विवेक पटेल, दिनेश मस्की, अमित पटेल, अतुल गोठी, रिंकु किलेदार, डॉ विनयसिंह चौहान का विशेष योगदान रहा।