टिकिटो के संसार के माध्यम से संपूर्ण विश्व बैतूल में उतरा
बैतूल। छिंदवाड़ा डाक संभाग, प्रथम जिला स्तरीय दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी तापीपेक्स – 2015 का शुभारंभ गुरूवार से जेएच कॉलेज के कक्ष क्रमांक 20 एवं 21 में कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल, पुलिस अधीक्षक राकेश जैन, अधीक्षक डाकघर छिंदवाड़ा संभाग पीएन पांडेय, प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले, संभागीय निरीक्षक केके यादव के आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ रमाकांत जोशी एवं समन्वयक डॉ सुखदेव डोंगरे ने बताया कि डाक विभाग की अनोखे अंदाज वाली अद्वितीय प्रदर्शनी बैतूल में प्रथम बार मुम्बई से लाये गये विशेष चमकीले स्टैंड पर डाक टिकटों को खास अंदाज में सयोंजित कर लगाई गई है। डाक टिकटों में ब्रिटिश कालीन भारत से लेकर अनेक देशों के महत्वपूर्ण डाक टिकटों का संग्रहण है। प्रदर्शनी में बैतूल के 12 टिकट संग्रहकत्ताओं के टिकिट भी प्रदर्शित किए हैं। छिंदवाड़ा से आए 6 बार के विश्व डाक टिकिट प्राप्त निनाक जाधव के अद्भुत टिकिटों का संग्रह भी है। संग्रह में महात्मा गांधी पर जारी डाक टिकिटों का एक खंड है। भारतीय सांसदों के उपर जारी किए अब तक के टिकिटों का भी संग्रह है। प्रदर्शनी में करीब 5000 टिकिटों का संग्रह है। टिकिटो के इस संसार को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि संपूर्ण विश्व बैतूल में उतर आया है। इस बीच मेंहदी, रंगोली, निबंध, क्विज एवं स्टेम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 29 जनवरी को प्रदर्शनी के अवलोकन का समय पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। इस दिन पूर्वान्ह 11 बजे महान दानदात्री जयवंती हाक्सर के विशेष आवरण का विमोचन होगा, 11.30 बजे श्री दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र मुक्तागिरी के विशेष आवरण का विमोचन किया जाएगा। तत्पश्चात 12 बजे स्मारिका का विमोचन होगा। अपरान्ह 3 बजे पुरस्कार वितरण होंगे एवं 4 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। शुभारंभ अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं, डाक विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।