बैतूल। आज दिनांक 4 दिसम्बर दिन मंगलवार को अंश सेवा समिति के तत्वाधान में बैतूल कलेक्टर बी चन्द्रशेखर को एक आवेदन दिया गया जिसमें उल्लेख किया है पंकज पिता श्री गुणवंत बड़ावाने निवासी ग्राम छिंदखेड़ा ग्राम पंचायत छिंदखेड़ा तह. मुलताई जिला बैतूल का निवासी है। विगत सात वर्ष से शिल्पकारी एवं मूर्ती निमार्ण कार्य में कार्यरत है। पंकज का पूरा परिवार जीविका चलाने के लिये मूर्तिकारी और शिल्पकारी का कार्य करते हैंआदि लोगों के सहयोग से उक्त कार्य में लगे है।
पंकज के पिता गुणवंती बड़ावाने 2003 में निरंक्षर लोगों को साक्षर करके एवं पुस्तकालय संस्कृति केन्द्र में प्रेरक का कार्य करते थे, 500 सौ रूपये मानदेय देने का शासन ने तय किया था। 2005 तक उक्त कार्य करने के उपरान्त मानदेय नहीं मिला एवं बाद में नियुक्ती भी नहीं मिली, इस कारण भी परिवार की रोजी रोटी चलाने में परेशानी आ रही है। एवं जो पहले के जो रूपये जमा थे वह दो सालों में खर्च हो गया अब पूरा परिवार मूर्ति निमार्ण,शिल्पकारी में लगा हुआ है।
लेकिन यह कार्य बड़े पैमाने पर न हेाने के कारण आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता हैं पंकज की दो बहने जो कि रेखा (10वी), सरिता (10) जिन्होने आर्थिक परेशानी से पढ़ाई छोड़ दी है। पंकज की ओर से समिति ने कलेक्टर महोदय से उचित मदद हेतु निवेदन किया है।