शोभापुर। भारत के इतिहास में ट्रोमा विषय योग एवं मानव विज्ञान पर पहली बार पीएचडी शोभापुर निवासी ज्योति मालवी ने की है। डब्ल्युसीएल में कार्यरत दीपचंन्द्र एवं हेमलता मालवी की पुत्री ज्योति मालवी वर्तमान में देव संस्कृति विश्व विद्यालय, शांतिकुंज हरिद्वार में योग विज्ञान की व्यख्याता एवं विदेश विभाग छात्रावास अधीक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। ज्योति की इस उपलब्धी पर नितिन मालवी, मनीषा मालवी, दीपिका मालवीय, नितेश मालवीय ने बधाई प्रेषित की है।

Betulcity.com