सारनी। अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट एवं गायत्री प्रज्ञापीठ सारनी के तत्वाधान में पंडित श्रीराम शर्मा एवं वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा की प्रेरणा से गायत्री परिवार 31वा वार्षिक महोत्सव व नव कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री प्रज्ञापीठ सारनी में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में 10 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे मोतिया जांच शिविर, 12 दिसम्बर भव्य जल कलश यात्रा एवं नशा उन्मुलन रैली, 13 दिसम्बर देव पूजन नव कुण्डिय महायज्ञ एवं संस्कार, 14 दिसम्बर सूर्य साधना एवं महायज्ञ, 15 दिसम्बर गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार व पूर्ण आहूति। गायत्री परिवार ने सारनी वासियों से इस महाआयोजन में आने का आग्रह किया है।