बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में साहू समाज कार्निवाल एवं राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन बैतूल में 25 दिसम्बर दिन मंगलवार को किया जा रहा है। इस समारोह में समाज की ओर से प्रतिभाओं को समाज रत्न, समाज भूषण, भामाशाह सम्मान प्रदान किया जायेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश आजाद ने बताया कि जिन लोगों को पुरूस्कार के लिए चयन किया गया है उनके नाम इस प्रकार है
समाज रत्न सम्मान
डॉ दीप कुमार साहू, डॉ विनोद कुमार साहू, डॉ वीणा साहू, डॉ छाया साहू, डॉ जी पी साहू, जज होशंगाबाद कमलेश साहू , डॉ मुन्नालाल साहू, डॉ शंकरलाल साहू, डॉ श्रीराम साहू को समाज रत्न सम्मान प्रदान किया जाऐगा।
समाज भूषण सम्मान
रामदयाल जितपुरे, राकेश साहू पत्रकार, विजय कुमार साहू झल्लार, श्यामा साहू शाहपुर, चुड़ामन साहू मुलताई, विजय साहू घोड़ाडोंगरी, आशोक साहू मुलताई, प्रदीप साहू सारनी, रामप्रसाद साहू घोड़ाडोंगरी, दीपचंद साहू गुदगांव, बाबू साहू, सजंय साहू आमला, देवीराम साहू आमला, पदमा साहू, रश्मि साहू मोरखा
भामाशाह सम्मान
भागवंती साहू आठनेर, टेकचंद साहू, टंटू साहू, जयनारायण साहू, सुरेश साहू, नंदकिशोर साहू, सुखनंदन साहू मुलताई, मुन्नालाल साहू ठेंगेवार, हरकलाल साहू, रामनाथ साहू, परसराम कवड़े, चंचल साहू, शेषराव साहू को सम्मान प्रदान किया जाऐगा। इस कार्यक्रम में वन मंत्री सरताज सिंह, सांसद ज्योति धुर्वे, अलकेश आर्य, हेमन्त खंडेलवाल, गीता उइके, धरमुसिंह सिरसाम, सुखदेव पांसे, चैतराम मानेकर इस पुरूस्कारों को प्रदान करेंगे। समाज के लोगों से आने का आग्रह किया है।