साहू समाज का राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन 25 को
श्रेष्ठ परिचय देने पर मिलेंगे सोने चांदी के आभूषण
बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में साहू समाज का राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 25 दिसम्बर दिन मंगलवार को बैतूल के रामलीला मैदान में आयोजित किया जावेगा। आयोजन समिति के चुड़ामन साहू ने बताया कि 18 से 24 दिसम्बर तक साहू समाज की सभी स्वर्गस्थ आत्माओं की शांति एवं मोक्ष के लिए श्रीमद भागवत पुराण यज्ञ समारोह का आयोजन किया जावेगा।
इसके अलावा समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जावेगा। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए समाज के लोगों को समाज रत्न, समाज भूषण, भामा शाह सम्मान प्रदान किया जावेगा। कार्यक्रम में समाज दर्पण पत्रिका का विमोचन किया जावेगा। जिसके लिए शादी लायक वर-वधु 15 नवम्बर तक बायोडाटा दे सकते है।
इस परिचय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ परिचय देने वाले युवक युवतियों को सोने चांदी के अभूषण उपहार स्वरूप प्रदान किए जावेगे। समाज के लोगों से आने का आग्रह किया है।