प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय 15 हजार, तृतीय 11 हजार रूपये दिये जाएगें।
बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय वृहद कॅरियर अवसर मेले का आयोजन 20 एवं 21 फरवरी को किया जा रहा है। प्राचार्य एवं मेला समन्वयक डॉ सुभाष लव्हाले ने बताया कि इस मेले के अंतर्गत कॅरियर मेनेजमेंट कॉलेज भोपाल द्वारा दिनांक 21 फरवरी दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। संयोजक डॉ ज्योति शर्मा ने बताया कि इसमें समसामायिक घटनाक्रम, रीजनिंग, सिनेमा, खेल, राजनीति, व्यवसाय एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएगें। प्रतियोगिता निर्धारित तीन चरण में होगी एवं प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय 15 हजार, तृतीय 11 हजार रूपये दिये जाएगें। डॉ रमाकांत जोशी ने इच्छुक छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे इस संबंध में कॅरियर स्थानन प्रकोष्ठ से संपर्क कर सकते हैं।