बैतूल। अध्यापक संविदा मोर्चा के तत्वाधान में विगत 14 वर्षो से समान वेतन समान काम के लिए आंदोलन कर रहे संयुक्त मोर्चा में अपनी मांगों के समर्थन में 3 दिनों से जारी आंदोलन आज स्थगित हो गया। प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार आंदोलन स्थगित कर 6 दिसम्बर से भोपाल के नीलम पार्क में 2-2 जिलों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
संयुक्त मोर्चा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य अध्यापक संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे ने बताया कि 25 दिसम्बर से ब्लाक एवं जिले में क्रमिक भुख हड़ताल शुरू होगी। श्री डढोरे ने अधिक से अधिक संख्या में नियत समय पर प्रदेश जिला ब्लाकों के धरने में शामिल होने की अपील की गई है।