बैतूल । जेएच कॉलेज बैतूल में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय वृहद कॅरियर अवसर मेले का आयोजन 20 एवं 21 फरवरी को किया जा रहा है। प्राचार्य एवं मेला समन्वयक डॉ सुभाष लव्हाले ने बताया कि मेले का उद्घाटन विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं अध्यक्षता मेले के संरक्षक कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल करेंगे। इस मेले में कृषि उद्योग,वानिकी, उद्यानिकी एवं स्थानीय उद्योगपतियों द्वारा चालाए जा रहे उद्योग एवं कंपनियों के स्टॉल लगाए जाएंगे। सह समन्वयक डॉ ज्योति शर्मा ने बताया कि देश- प्रदेश के विभिन्न उद्योगों एवं कंपनियों के प्रतिनिधि विद्यार्थियों के चयन हेतु इस मेले में उपस्थित रहेंगे। आयोजन सचिव डॉ धमेन्द्र कुमार ने जानकारी दी की विद्यार्थियों को स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन, क्यिुज, सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत किए जाने वाले परियोजना कार्य हेतु विद्यार्थी विभिन्न संस्थानों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ मीना डोनीवाल ने बताया कि इस मेले में एलएण्डटी अहमदाबाद, वर्धमान फैब्रिक्स बुधनी, जयमाला इण्डट्रीज,सीपेट भोपाल, एफटीटीआई छिंदवाड़ा, सनसाइज बैतूल, अंश सेवा समिति, अमीषा कला केन्द्र सहित अन्य फर्म व कंपनिया उपस्थित रहेंगी। डॉ रमाकांत जोशी ने बताया कि इस मेले के अंतर्गत कॅरियर मेनेजमेंट कॉलेज भोपाल द्वारा दिनांक 21 फरवरी दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमें समसामायिक घटनाक्रम, रीजनिंग, सिनेमा, खेल, राजनीति, व्यवसाय एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएगें। प्रतियोगिता निर्धारित तीन चरण में होगी एवं प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय 15 हजार, तृतीय 11 हजार रूपये दिये जाएगें। व्यवस्थापक प्रो सलील दुबे ने इच्छुक छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे इस संबंध में कॅरियर स्थानन प्रकोष्ठ से संपर्क कर सकते हैं। कोषाध्यक्ष प्रो राजेश बघेल एवं डॉ सुखदेव डोंगरे ने जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, पॉलीटेक्नीक महाविद्यालय, बीएड, बीई, नर्सिंग, आईटीआई संस्थाओं के विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।