बैतूल। घोड़ाडोंगरी विकासखंड के पाथाखेड़ा में स्थित प्राथमिक शाला के छात्र असलम की मौत के बाद इस गरीब परिवार को पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिए जाने और पूरे मामले में शामिल दोषी अधिकारियों और शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के लिए कांग्रेसजनों द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि पाथाखेड़ा स्कूल में 9 वर्षीय बच्चे की शिक्षकों द्वारा पिटाई किए जाने और उसके पश्चात् बच्चे की मौत हो जाने की घटना शर्मनाक है।
इस घटना को लेकर संबंधित विभागों जिसमें पुलिस विभाग, ट्रायवल और इस घटना की जांच करने पहुंचे बीईओ सहित सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि पूरी घटना में इन सभी अधिकारियों द्वारा गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया गया, अगर समय रहते उचित कार्रवाई कर ली जाती तो गरीब छात्र की मौत नहीं होती। वहीं इस घटना से संबंधित शिक्षकों पर भी कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग कांग्रेसजनों द्वारा की गई है।
अपने ज्ञापन में कांग्रेसजनों का यह भी कहना है कि शासन की ओर से कई प्रकार की शासकीय योजना चलाई जा रही है और सरकारी अस्पतालों मेें हर व्यक्ति को मुफ्त इलाज दिया जा रहा है इसके बावजूद इलाज के अभाव में मासूम छात्र की जान चली गई। उपस्थित कांग्रेसजनों ने अपने ज्ञापन में पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच एक हफ्ते के भीतर करते हुए दोषी कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज करने और पीडि़त परिवार को तत्काल पांच लाख रूपए का मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग भी की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में पीसीसी सदस्य समीर खान, सुनील शर्मा,जिला निगरानी समिति के चेयरमैन प्रशांत गर्ग, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अरूण गोठी, कदीर खान, सोनू पाल, धीरू शर्मा, जिला महामंत्री हेमंत वागद्रे, राजकुमार दीवान, वसीम पाशू, सोमेश त्रिवेदी, नफीस खान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पियूष गर्ग, विभाषवद्र्धन पांडे,पार्षद कदीर भाई, संगठन मंत्री वसीम कुरैशी, संजय शुक्ला, सुनील पलेरिया, नफीस भाई, सोमेश त्रिवेदी, बबलू पांडे, मो. सिब्बू शाह, मोसिन खान, बल्लू मालवीय, प्रदीप चौकीकर, शेख रज्जाक, जमशीर भाई, मो. शाहिद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल थे।