बैतूल। प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने स्कूलों को पुरस्कार देने नई योजना शुरू की गई है।
ब्लॉक और जिला स्तर पर यह पुरस्कार दिए जाएंगे। शाला को नगद राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। दो वर्ष तक लगातार स्वच्छता का मापदंड पूरा करने वाले स्कूल को अलग से इनाम दिए जाएंगे। सभी इनाम सर्वशिक्षा अभियान के तहत स्कूलों को दिए जाएंगे। इसका उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।
सजीव विद्यालय पुरस्कार भी उज्जवल विद्यालय का पुरस्कार पाने वाली शाला को सजीव विद्यालय का पुरस्कार भी मिल सकेगा। इसके लिए शाला को दो वर्ष तक स्कूल मे स्वच्छता को निरंतर बनाकर रखना होगा।
सजीव विद्यालय पुरस्कार के तहत भी पांच हजार रूपए नगद और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। तीन वर्ष पश्चात दोबारा यह पुरस्कार विद्यालय को दिया जा सकता है। इन पुरस्कारों के मिलने से स्कूलों के विद्यार्थियों के मन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी।