बैतूल। विश्व हिन्दु परिषद के 50 वर्ष पूर्ण के अवसर के अवसर पर आज दिनांक 9 दिसम्बर दिन रविवार को माता मंदिर, शंकर नगर बैतूल में विश्व हिन्दु परिषद की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विहिप द्वारा आगामी कार्यक्रम हित चिंतक सम्मेलन के विषय में चर्चा की गई। सम्मेलन को लेकर अगली बैठक दिनांक 13 दिसम्बर दिन गुरूवार को आयोजित की जावेगी।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रवीण गुगनानी विभाग मंत्री, मनमोहन मालवीय जिलाध्यक्ष,महेन्द्र साहू जिला मंत्री, जिला सहमंत्री यशवंत सूर्यवंशी, जिला संयोजक कृष्णकांत गावंडे, प्रिति कावरे दुर्गा वाहनी जिला संयोजिका, भूषण पंडागरे जिला विद्यायर्थी प्रमुख, खेमराज धुंधरकर प्रखंड संयोजक,मोनू यादव नगर सहसंयोजक, अजय डिगरसे नगर सुरक्षा प्रमुख आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।