खेड़ी सांवलीगढ। आगामी 20 दिसम्बर को होने जा रहे कृषि मंडी चुनाव को लेकर राजनितक सरगर्मिया अब तेज होने लगी है। क्षेत्र क्रमांक 8 की भाजपा प्रत्याशी श्रीमति विमला युवराज सिंह परिहार के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लता महस्की द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बैतूल विधायक अलकेश आर्य, भाजपा जिला मंत्री मधु पाटनकर, चुनाव प्रभारी बसंत परिहार, आनंद प्रजापति, पिन्टु परिहार, जनपद सदस्य किरण नासेरी, राजू महस्की, ब्रजेन्द्र मिश्रा, गोपी परवे, रूपेश अग्रवाल, गजराज सिंह ठाकुर, धनराज राठौर, रामकिशन राठौर, मनोहर , भिखारी लाल मालवी, सुन्दर लाल मालवी, दिलीप राठौर, धनराज राठौर, बालमुकुन्द राठौर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
विधायक अलकेश आर्य द्वारा भाजपा प्रत्याशी विमला युवराज सिंह परिहार के चुनाव चिन्ह रिक्शा पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की गई एवं विधायक श्री आर्य द्वारा सांवगा,ढोडवाड़ा, रोंडा सहित अनेक गांवों का दौरा किया गया।