गांव-गांव जाकर समझा रहे परिचय सम्मेलन का महत्व
बैतूल। द बुद्धिष्ट सोसायटी ऑफ इंडिया जिला शाखा बैतूल के तत्वाधान में 25 दिसम्बर दिन मंगलवार को पंचशील बौद्ध विहार सदर बैतूल में आयोजित किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष कमल घोगरकर ने बताया है कि इस परिचय सम्मेलन हेतु आज एक टीम चिचोली, भीमपुर एवं भैंसदेही क्षेत्र का दौरा कर लोगों को परिचय सम्मेलन के महत्व को बताएगी। जिला महासचिव संदीप पाटील ने बताया कि सामुहिक विवाह पद्धति एवं परिचय सम्मेलन समय एवं धन की बचत करते हैं।
जिला संगठन मंत्री सुरेश के शेषकर ने बताया कि 25 दिसम्बर को प्रात 9 बजे बुद्ध वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया जावेगा, 10 बजे युवक युवती परिचय सम्मेलन, 12 बजे आमंत्रित अतिथियों का उद्बोधन, दोपहर 3 बजे उत्कृष्ठ छात्र-छात्राओं को पारितोषिक एवं 4 बजे सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष गुलाब कापसे ने सभी से परिचय सम्मेलन हेतु विवाह योग्य युवक-युवतियों के बायोडेटा शीघ्र प्रेषित करने का अनुरोध किया है।