बैतूल। प्रदेश महामंत्री व भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य विधायक अलकेश आर्य ने कृषि उपज मंडी के खेड़ीसावलीगढ जोन व कल्याणपुर जोन में भाजपा समर्पित प्रत्याशी श्रीमति विमला परिहार एवं भाजपा समपर्ति प्रत्याशी बुद्धलाल परते के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए खेड़ीसावलीगढ, देवगांव, हिवरखेड़ी, टाहली, कुम्हली, गढा, दनोरा, चांदबेहड़ा, माथनी, साकादेही, ठानी, उडदन के कार्यकर्ता को चुनाव मं भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने की अपील की है।
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री अलकेश आर्य ने कहा कि कार्यकर्ता मंडी चुनाव में मतदाताओं के पास प्रदेश की भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाऐं को लेकर पहुंचे एवं भाजपा पत्रा के उम्मीदवारों को जिताने का निवेदन करें। उन्होने कहा कि शिवराज सरकार ने किसानों के हित में एतिहासिक निर्णय लिए है जिसमें 0 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना, समर्थन मूल्य पर गेंहू की एवं अन्य फसलों को खरीदने की व्यवस्था करना, खाद की अग्रिम व्यवस्था करना के साथ ही उत्पादन भंडारण एवं वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करके मप्र में कृषि बजट के साथ कृषि केबिनेट का गठन करने का काम मप्र सरकार ने करके खेती को फायदे के काम में लाने के लिए अनेक कार्य किए है।
इस दौरान मप्र विधान सभा याचिका कमेटी के चेयरमेन अलकेश आर्य के साथ बड़ी संख्या में भाजपा जनप्रतिनिधि दौरे में शामिल हुए एवं अनेक ग्रामों में पार्टी समर्पित उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया।