बैतूल। गत दिवस कोलगांव घाट ताप्ती नदी पर बजरंग दल एवं सिद्दी विनायक समिति के संयुक्त तत्वाधान में ताप्ती नदी की सफाई की गई। नदी में से भारी मात्रा में कचरा,पन्नीयां, नारियल के बूच आदि निकाल कर जलाये गये। ग्राम संयोजक अर्जुन धाड़से ने बताया कि इस तरह का मां ताप्ती सफाई अभियान सतत जारी रहेगा।
इस सफाई अभियान में नवीन पांसे, जयराम बारपेटे, राजेन्द्र पांसे, सुखदेव धुर्वे, आशीष बिंझाडे, राहुल ठाकुर, कलीराम ठाकरे, कृष्णा सोनी, सुरेन्द्र वाडिवा, हंसराज धाडसे, धर्मेन्द्र पट्टैया, कृष्णा बारपेटे, अजय बारपेटे, पवन बोरबन, प्रदीप हारोड़े, प्रकाश पट्टैया, महेन्द्र साहू, रामदयाल पांसे, अरविन्द उइके, नितेश कासदे, देवेन्द्र नरवरे, शिवराम पंडोले, संतोष गढेकर, खुशीलाल वामनकर, बंटी सोनी, संदीप जायसवाल, सतपाल मगरदे, छोटू मगरदे, सुनील गीद आदि ने सक्रियता से भाग लिया।