बैतूल । बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा जेएच कॉलेज एवं जिले के अन्य कॉलेजों के परीक्षा आवेदन की तिथियां घोषित की गई है। जेएच कॉलेज प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले ने बताया कि सामान्य शुल्क के साथ द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर परीक्षा आवेदन भरने की तिथि 12 मार्च से 25 मार्च तक, विलम्ब शुल्क 300 रूपये के साथ 26 मार्च से 31 मार्च तक, विशेष विलम्ब शुल्क एक हजार रूपये के साथ 6 अप्रैल से 11 अप्रैल 2015 तक भरे जा सकते हैं। स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के सभी परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाईन के माध्यम से जमा किए जाएंगे। स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के नियमित छात्रों के रूप में उत्तीर्ण की है उन सभी के परीक्षा आवेदन पत्र एमपी ऑनलाईन के माध्यम से भरे जाएंगे। स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर एटीकेटी के परीक्षा पत्र ऑफलाईन के माध्यम से भरे जाएंगे। स्नातक षष्टम सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन नियमित स्वाध्यायी, एटीकेटी, पूर्व छात्र के संपूर्ण आवेदन ऑफलाईन के माध्यम से भरे जाएंगे। जिसमें विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर जाकर ऑनलाईन सर्विस पर क्लिक कर अपने परीक्षा आवेदन पत्र में सही जानकारी देवें। डॉ रमाकांत जोशी ने बताया कि स्वाध्यायी परीक्षार्थी (समस्त विषय हेतु स्नातक, स्नाकोत्तर को देय शुल्क) 1580, नियमित परीक्षार्थी (समस्त विषय हेतु) 1200 रूपये, पूर्व छात्र (समस्त विषय हेतु) 1200 रूपये, एक विषय हेतु परीक्षा शुल्क 760 रूपये, दो विषय हेतु परीक्षा शुल्क 925 रूपये निर्धारित किया गया है। उक्त सभी में परीक्षा आवेदन शुल्क 100 रूपये सम्मिलित है।