हिन्दू उत्सव समिति करेगी आयोजन
बैतूल। हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान में सदी के अद्भुत संयोग 12/12/12 दिसम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जावेगा। संस्थाध्यक्ष गोपाल साहू ने बताया कि यह रक्तदान शिविर जिला अस्पताल बैतूल में प्रात: 11 से दोपहर एक बजे तक चलेगा। सदी का अंतिम महासंयोग 12-12-12 के 12 दिन महत्वपूर्ण हैं साथ ही इस दिन अमृत सिद्धि का योग भी पड़ रहा है। संस्था के मनीष धोटे ने बताया कि यह अभियान पूरी तरह से समिति का है। जिसमें जरूरतमंद लोगों को यह रक्त प्रदान किया जावेगा। संस्था के सौरभ ठाकुर ने बताया कि रक्त दान पुण्य काम है जिसके माध्यम से हम किसी आदमी का जीवन बचा सकते है।
वरन नये रक्त का संचार होता है। संस्था की कोशिश रहेगी की वे लोगो को अपने जन्म दिन, शादी की साल गिरह एवं शुभ अवसरों पर जिला अस्पताल में रक्तदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। संयोजक रमेश गुगनानी ने बताया कि इस संयोग तिथी पर जो रक्तदानी रक्तदान करेंगे उनके फोटो सहित नाम प्रकाशित किए जा रहें हैं। जिसका नाम ‘रक्तदान महादान 12/12/12’ रखा गया है। इस शिविर में जो भी युवा रक्तदान करेंगे, उनके फोटो किताब में प्रकाशित किए जावेंगे।
इसके अलावा इस किताब में रक्तदान से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित की जावेगी। आयोजन समिति के सजल गुगनानी ने रक्तदानी युवाओं से अपने फोटो साथ में लाने का आग्रह किया है।संस्था के विवेक शुक्ला, उमेश यादव, रमेश गुगनानी, हरिओम गुगनानी, सुमित गुगनानी, गणेश मालवी, अनिल जैन ने सभी युवाओं से रक्तदान करने का आग्रह किया है।
रक्तदान शिविर में रक्तदान की अपील
बैतूल हिन्दु उत्सव समिति के तत्वाधान में सदी के महासंयोग 12-12-12 पर आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविर में सामाजिक संगठनों ने रक्तदान की अपील की है। अपील करने वालों में लायंस क्लब बैतूल सिटी, बैतूल संघर्ष समिति, लायनेस क्लब बैतूल, युवा साहू समाज सेवा संगठन, फुटकर गुमठी व्यापारी संघ एवं समाज सेवियों ने समिति के द्वारा लगाए जा रहे शिविर में रक्तदान करने की अपील की है।