बैतूल। मौलाना आजाद नेशनल इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मेनिट) भोपाल द्वारा आयोजित डॉ सीवी रमन स्मृति में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह कार्यक्रम में माइक्रो बायलॉजी विभाग के एमएससी के विद्यार्थियों द्वारा रिसर्च पोस्टर प्रस्तुत किए गए। जिसमें प्रथम पुरस्कार जितेन्द्र नावंगे, खुशबू बाथरी, नमिता ठाकुर द्वारा प्रस्तुत ‘कम्पेरेटिव स्टडी ऑफ जीवामृत ट्रीटेड सॉइल विथ ना जीवामृत ट्रीटेड सॉइन इन रिफ्रेन्स टू साइल माक्रोफ्लोरा को प्राप्त हुआ व द्वितीय पुरस्कार कु अंजली राठौर, अपूर्वा मुंजे व दिप्ती गलफट को ‘नेचुरल फार्मिंग सस्टेनेबल मेथड ऑफ केमीकल फ्री फार्मिंग विषय पर पोस्टर प्रस्तुतीकरण पर प्राप्त हुआ। दोनो पोस्टर की मेनिट के डायरेक्टर डॉ केके अप्पू कूट्टम व निर्णायकों द्वारा काफी सराहना की गई। इस प्रतियोगिता में तीन हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले की प्रेरणा व माइक्रोबायलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉ अल्का पांडे, प्रो महेन्द्र पाटिल, महेन्द्र नावंगे के मार्गदर्शन में छात्रों ने अपने पोस्टर तैयार किए। विगत 6 वर्षो से विभाग में प्राकृतिक कृषि के क्षेत्र में सूक्ष्मजीवों की भूमिका पर शोध कार्य व शोध प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहें हैं। महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो एचके वर्मा, प्रो आरजी वर्मा, प्रो कदवाने, प्रो राजेश बघेल, प्रो अर्चना सोनारे, प्रो सलील दुबे एवं अन्य प्राध्यापकों ने छात्रों की इस अकेडेमिक उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी है।