बैतूल । शिक्षक अध्यापक महासंघ की जिला स्तरीय बैठक में प्रांतीय महासचिव सुभाष शर्मा के अनुमोदन पश्चात जिलाध्यक्ष सोहनलाल राठौर के द्वारा बैतूल ब्लाक अध्यक्ष के रूप में दीपक भल्लावी को ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त कर नियुक्ति पत्र दिया गया, आठनेर ब्लाक अध्यक्ष हरिराम मालवीय, कमलेश नायक को जिला सहसचिव के पद पर नियुक्तकर नियुक्ति पत्र दिया गया। इनके मनोनयन पर महासंघ के जिलाध्यक्ष सोहनलाल राठौर, देवीदास खातरकर, शिवजी सूर्यवंशी, केएल चौधरी, मूलचंद कापसे, गुलाब सिंह धुर्वे, अभय सिंह गहलोत, अजाबराव पवांर, उमेश कुमार, सुभाष राठौर, राजेन्द्र सिंह धुर्वे, धीरेन्द्र ठाकरे, मदनलाल डढोरे,संजय कुमार मरावी, बीआर गायकवाड़, ओपी साहू, बीएस चौहान ने बधाई प्रेषित की है।

Betulcity.com