बैतूल दिनांक 11 दिसंबर 2012
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पीसी डहेरिया ने जिले में 20 दिसंबर को कृषि उपज मंडी समितियों के लिये होने वाले मतदान एवं मतगणना के दौरान विद्युत प्रवाह निरंतर जारी रखने के लिये मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा है मतदान दल 19 दिसंबर को मतदान केन्द्र पहुंच जाएंगे। इस दौरान तथा मतदान सामग्री वितरण स्थल, सामग्री वापसी स्थल एवं मतदान केन्द्रों पर निरंतर विद्युत प्रवाह जारी रखा जाये।
समा. क्रमांक/45/1028/12/2012

Betulcity.com