बैतूल दिनांक 11 दिसंबर 2012
जिले में कृषि उपज मंडी निर्वाचन के लिये 4 लाख 44 हजार 738 मतदाता हैं। इनमें 4 लाख 44 हजार 287 कृषक, 120 व्यापारी एवं 331 तुलैया व हम्माल मतदाता शामिल हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पीसी डहेरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 4 लाख 44 हजार 287 कृषक मतदाताओं, 2 लाख 98 हजार 707 पुरुष एवं एक लाख 45 हजार 580 महिला मतदाता हैं। कृषक उपज मंडी वार कृषक मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है – कृषि उपज मंडी बैतूल एक लाख 5 हजार 822 पुरुष एवं 48 हजार 690 महिला, मंडी मुलताई में एक लाख 24 हजार 173 पुरुष एवं 71 हजार 40 महिला, मंडी भैंसदेही में 68 हजार 712 पुरुष एवं 25 हजार 850 महिला कृषक मतदाता हैं। व्यापारी मतदाताओं में मात्र 3 महिला मतदाता कृषि उपज मंडी बैतूल अंतर्गत है। वहीं कृषि उपज मंडी बैतूल में 84, मुलताई में 27 एवं भैंसदेही में 6 पुरुष व्यापारी मतदाता हैं। तुलैया एवं हम्माल मतदाताओं में कोई भी महिला शामिल नहीं है। मंडी बैतूल अंतर्गत 271, मुलताई में 51 एवं भैंसदेही में 9 तुलैया व हम्माल मतदाता हैं।
समा. क्रमांक/44/1027/12/2012

Betulcity.com