बैतूल दिनांक 11 दिसंबर 2012
वर्ष 2013-14 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु 15 दिसंबर से जिले में सभी 66 उपार्जन केन्द्रों पर कृषकों का ऑनलाइन पंजीयन किया जायेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑन लाइन पंजीयन हेतु जिले में आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि उपार्जन केन्द्रों से सम्बद्ध सभी ग्रामों की मेपिंग की गई है। केन्द्रों पर पंजीयन हेतु सभी खरीदी केन्द्र प्रभारियों व डाटा एण्ट्री आपरेटर को 13 एवं 14 दिसंबर को आदिवासी विकास कार्यालय बैतूल के प्रशिक्षण कक्ष में आवश्यक प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें 13 दिसंबर को 36 एवं 14 दिसंबर को 30 खरीदी केन्द्र समितियों के प्रभारियों एवं डाटा एण्ट्री आपरेटरों को एनआईसी बैतूल में लेपटाप सहित उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं। इस प्रशिक्षण में 10 नये खरीदी केन्द्रों के प्रभारी एवं आपरेटर को भी शामिल किया गया है।
समा. क्रमांक/43/1026/12/2012

Betulcity.com