ताप्ती घाट की सफाई कर नदियों को स्वच्छ रखने का दिया संदेश
बैतूल । नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ी सांवलीगढ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्रों ने शिविर दौरान सिमोरी, दादूढाना, केरपानी के ग्रामों में जनजागरण रैली निकालकर ग्राम की नालियों,हैंडपंपों के आस-पास,पाउच पन्नी कचरा एवं ताप्ती घाट एवं नदी में पड़े कचरे की सफाई की साथ ही स्लोगन लिखकर स्वच्छता का प्रेरक संदेश दिया। संस्था प्राचार्य बीआर पवांर की अध्यक्षता में कार्यक्रम अधिकारी दिनेश गोहिते ने ताप्ती मंदिर परिसर में पर्यावरण व संरक्षण विषय पर परिचर्चा आयोजित की बौद्धिक चर्चा सत्र में महिला बाल विकास के महिला जाग्रति शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण महिलाओं ने भाग लेकर जानकारी प्राप्त की। शिविर में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरक संदेश दिये जा रहें हैं।