बैतूल। सरस्वती शिशु मंदिर, विवेकानंद वार्ड बैतूल की कक्षा पहली की छात्रा कु अमृता श्याम टेकपुरे ने ए ग्रेड प्राप्त किया है। इनकी इस सफलता पर शाला प्राचार्य ममता शर्मा, संयोजक शेखर सुमन, चंदुमल थारवानी, कश्मीर लाल बतरा, बालाराम साहू, बाबू भार्गव, मोहन साहू, लक्ष्मीकांत सोनपुरे ने बधाई प्रेषित की है।
एवं
बैतूल। सरस्वती विद्या मंदिर, कालापाठा बैतूल की कक्षा आंठवी की छात्रा कु राजनंदनी मोहन साहू, मोरखा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। इनकी इस सफलता पर शाला प्राचार्य शीला वराठे, अध्यक्ष बालाराम साहू, श्याम टेकपुरे, चंदुमल थारवानी, लक्ष्मीकांत सोनपुरे, जगदीश झाड़ेकर, कश्मीरी लाल बतरा ने बधाई प्रेषित की है।