पर्यावरण से जुड़े सेमीनार का होना अच्छा कदम है: श्री पाटिल
बैतूल। संकटमय तथा हानिकारक वातावरण का जैविविधता पर प्रभाव विषय पर जेएच कॉलेज बैतूल के प्राणी शास्त्र विभाग और आर एण्ड डी सेल द्वारा प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले एवं विभागाध्यक्ष प्रो आरजी वर्मा के मार्गदर्शन में एवं बैतूल कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल, पुलिस अधीक्षक राकेश जैन, हितेन्द्र राम, डॉ आशा ठाकुर,डॉ उषा द्विवेदी, पूर्व मुख्य वन संरक्षक अरूण चौधरी के आतिथ्य में दो दिवसीय नेशनल रिसर्च सेमीनार संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथियों, प्रो आरजी वर्मा, सेमीनार समन्वयक डॉ सुखदेव डोंगरे, सचिव डॉ रमाकांत जोशी द्वारा ‘पृथ्वीÓ रिसर्च जरनल का विमोचन किया गया। इस अवसर पर श्री पाटिल ने कहा कि पर्यावरण से जुड़े सेमीनार का होना अच्छा कदम है, पर्यावरण एवं जीवन स्तर में सुधार हो यह आज के समय की आवश्यकता है, बैतूल में पर्यावरण के अनुकूल उद्योग स्थापित होना चाहिए। श्री जैन ने कहा कि ऐसी संगोष्ठीयों से छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आती है तथा वे इसकी कद्र जानने लगते हैं। श्री जैन ने कहा कि मैने अभी तक इतनी शैक्षणिक गतिविधियां किसी और कॉलेज में नहीं देखी। डॉ सुभाष लव्हाले ने कहा कि बैतूल में अगले वर्ष 3 जनवरी, मां जयवंती की पुण्यतिथि पर इंटरनेशनल रिसर्च कांफे्रस ई कामर्स एण्ड सोशल वेलफेयर पर आयोजित की जायेगी। इसके संयोजक डॉ यशपाल मालवीय होंगे। इसके पश्चात डॉ राकेश मेहता, डॉ यशपाल मालवीय, बीएस देवड़ा, डॉ प्रमोद पगारे, डॉ सत्येन्द्र राम,नरपत सिंह डबास, महेश पाटिल, जितेन्द्र स्वर्णकार ने भी सेमीनार को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो निहारिका भावसार, डॉ डीबी नागले एवं आभार समन्वयक डॉ सुखदेव डोंगरे, डॉ गोपाल साहू द्वारा व्यक्त किया। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय आमला से मलखान सिंह चौहान, डॉ एसबी हसन, डॉ केआर मगरदे,डॉ धमेन्द्र कुमार, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ अनिता सोनी, डॅा विजेता चौबे, डॉ हेमंत वर्मा, डॉ आभा वर्मा, डॉ पल्लवी दुबे, डॉ प्रगति डोंगरे, प्रो अशोक दबाड़े, प्रो मुकुंद चंदेल, प्रो बीआर खातरकर, डॉ सुभाष खातरकर,प्रो एकनाथ निरापुरे, प्रो दिनेश लिखितकर, संतोष पाटिल, महेन्द्र पाटिल, राजकुमारी झोड़, मोही उइके, प्रो कमलेश सरिया, डॉ बीडी नागले, डॉ हर्षलता सोनटके, शहनाज खान पांढुरना सहित समस्त रिसर्च स्कालर एवं पीजी के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।