बैतूल। शहीद भवन सहायतार्थ लोक संस्कृति बैतल के तत्वावधान में, जिला कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल के मार्गदर्शन में थ्री डी क्लास का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा नृत्य, नाटक व ड्रांईग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम दो चरणों में संपन्न होगा। प्रथम चरण दो माह के प्रशिक्ष शिविर के माध्यम से बैतूल जिले के प्रतिभावान बच्चों को कार्यक्रम के लिए तैयार किया जायेगा और दूसरे चरण में प्रशिक्षित कलाकार थ्रीडी एक्स डांस शो 2015 कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ, पर्यावरण के प्रति समाज का दायित्व, ऐसे लोक मंचन किया जाने का प्रयास किया जायेगा, यह संपूर्ण कार्यक्रम शहीद भवन सहायतार्थ किया जायेगा। लोक संस्कृति समिति अध्यक्ष मो सलामुद्दीन ने बताया की समिति विगत 20 वर्षो से निरंतर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से इंडयाज गोट्स टेलेंट बैतूल जिले के आदिवासी लोकनृत्य के माध्यम से बैतूल जिले के सैकड़ों कलाकारों को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करते आ रही है।