बैतूल । संकटग्रस्त तथा हानिकारक वातावरण जैवविविधता पर प्रभाव विषय पर जयवंती हाक्सर महाविद्यालय बैतूल के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार अंतर्गत रिसर्च पोस्टर प्रतियोगिता में विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय के बीएससी तृतीय वर्ष बायोटेक्नोलॉजी के छात्र प्रथमेश रत्नाकर अनेराव ने प्रो राजेन्द्र निगम के मार्गदर्शन में बनाये पोस्टर खरपतवार से लाभ व हानि एवं नियंत्रण पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उनकी इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्णा खासदेव, प्रो अनिल गौतम,छात्र मंगेश साहू, केतन ठाकरे, तेजप्रताप झाड़े ने बधाई प्रेषित की है।