बैतूल। नेहरू उच्चतर विद्यालय खेड़ी सांवलीगढ, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यक्तिगत साफ सफाई थीम पर ग्राम सिमोरी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रंगारंग समापन हुआ। शिविर का समापन लोकभारती शिक्षा समिति खेड़ी सांवलीगढ़ के उपाध्यक्ष किरण कुमार नासेरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व राज्य संपर्क अधिकारी डॉ महेन्द्र गिरी के मुख्य आतिथ्य में पंचायत सदस्य श्रीमती सुमन पाटनकर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा पाठा, ग्राम सरपंच बसंती परते, प्राचार्य बीआर पवांर, मधु पाटनकर, सतीष पाठा, शिवलाल ठाकरे, आनंद गिरी, कार्यक्रम अधिकारी निलिमा पीटर, ग्राम के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
संस्था प्राचार्य बीआर पवांर ने शिविर प्रतिवेदन वाचन करते हुए बताया कि इन सात दिनों में विद्यालय के छात्रों ने घर-घर जाकर स्वच्छता के लिए जागरूक किया। ग्राम में 84 घरों के सर्वे में पाया कि मात्र 4 घरों में ही शौचालय है। ग्राम में जागरूकता की कमी पायी गयी। शिविर के दौरान महिला जाग्रति शिविर, सामुदायिक विकास केन्द्र भीमपुर के सौजन्य से नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 100 से अधिक ग्रामीणों का परीक्षिण कर दवाई वितरित की गई, जिसमें अधिकांश मरीज मौसमी बिमारी के पाये गये।
शिविरार्थी ने टे्रकिंग के माध्यम से ताप्ति घाट के मनोरम दृश्यों का अवलोकन कर दादूढाना,केरपानी, ताप्ती आश्रम, ताप्ती घाट की सफाई कर स्वच्छता संदेश दिया। मुख्य अतिथि डॉ महेन्द्र गिरी ने कहा कि युवाओं को सर्वधर्म का पालन करते हुए राष्ट्रधर्म का पालन करना चाहिये, उन्होने युवा पीढ़ी को समाज की मुख्य धारा से जोडने की बात कही।
इस अवसर पर श्रीमती पाटनकर, श्रीमती पाठा ने ग्राम विकास के लिये शासन की लाभकारी योजनाओं को हर संभव लागू करने में सहयोग व हर घर में शौंचालय निर्माण की बात कही।
अतिथियों द्वारा शिविरार्थी छात्रों को शील्ड, मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।