शोध पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता छात्र को कलेक्टर ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
बैतूल। संकटमय तथा हानिकारक वातावरण का जैविविधता पर प्रभाव विषय पर जेएच कॉलेज में राष्ट्रीय सेमीनार संपन्न हुआ। जिसमें शोध पोस्टर प्रस्तुतिकरण में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और पोस्टर के माध्यम से अपने शोध कार्यो को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार जेएच कॉलेज माइक्रोबायोलॉजी विभाग एमएससी के छात्र जितेन्द्र नावंगे व खुशबू बाथरी, द्वितीय पुरूस्कार वीवीएम कॉलेज के प्रथमेश व तृतीय पुरस्कार जेएच कॉलेज की अंजली राठौर को दिया गया। पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र बैतूल कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल के द्वारा विजेताओं को दिया साथ ही श्री पाटिल ने माईक्रो बायोलॉजी विभाग की शोध उपलब्धियों की प्रशंसा की। छात्रों की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अल्का पांडे ने बधाई प्रेषित की है। माईक्रोबायोलॉजी विभाग में विगत पांच वर्षो से एग्रीकल्चरल माइक्रोबायोलॉजी विषय पर शोध कार्य चल रहा है। जिसमें महेन्द्र पाटिल व महेन्द्र नावंगे का निरंतर शोध कार्य जारी है।