बैतूल। व्यक्ति भले ही धार्मिक कार्या में सहयोग कम कर दे लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में खुले हाथो से सहयोग करें। पिछले लगभग 15-20 वर्षा से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनभागीदारी में भारी कमी आई है। सभी लोग इसे सरकार की जि मेदारी मानने लगे है जबकि सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए है। जनभागीदारी कम होने से स्कूल बर्बाद हो रहे है।
उक्त उद्गार विधायक हेमंत खंडेलवाल ने बुधवार को शासकीय नगरपालिका प्राथमिक शाला बैतूल गंज के 94 वे स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति ने की वहीं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, पूर्व नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, शिक्षाविद् डॉ पं. कांत दीक्षित, स्थानीय पार्षद श्रीमति सुनीता भार्गव मौजूद थे। श्री खंडेलवाल ने आगे कहा कि गंज स्थित प्राथमिक शाला कभी बच्चों की किलकारियों से चहचहाता था। क्षेत्र के व्यापारी, समाजसेवी, पालक उस समय खुले हाथो से योगदान देते थे। लेकिन धीरे-धीरे जनभागीदारी कम होते गई। आज भी शिक्षा के मंदिरो को जनभागीदारी और जन सहयोग की आवश्यकता है। श्री खंडेलवाल ने आश्वस्त किया कि 6 वर्ष बाद जब स्कूल का सौंवा स्थापना दिवस मनाएंगे तब तक इसे कमर्शियल भवन बना देंगे। स्कूल और मैदान का स्वरूप बदले बिना स्कूल में दुकाने बनाई जाएगी। उन्होंने सभी समाजसेवियों से स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए सहयोग की अपील की। इसके पूर्व अतिथियों के साथ ही स्कूल के भूतपूर्व छात्र जो अब बुजुर्ग हो चुके है उनका स मान किया गया। इस दौरान पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष, जिला परियोजना समन्वयक जीएल साहू, पार्षद दिलीप सतीजा, स्वदेश त्रिवेदी, प्रेमशंकर मालवीय, मनोज भार्गव, बाबू भार्गव, शिव भोले, राजेश झरबड़े, पुष्पा शर्मा, बाबू गुप्ता, ओमप्रकाश मालवीय, केपी मालवीय, चंद्रगोपाल खंडेलवाल, श्री पात्रिकर, श्री अंसारी, सोमण भाई, जगदीश अग्रवाल, प्रकाश भाकरे, शिव भोले, आलोक भार्गव, पप्पी शुक्ला, दीपक अम्बेकर सहित अन्य नागरिक और पालक मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में पार्षद सुनिता भार्गव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।