शाहपुर । कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अनुविभागीय अधिकारी महोदय राजस्व शाहपुर को मप्र के राज्यपाल के नाम से एक ज्ञापन सौंपा, जिसके पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुये जिलाध्यक्ष समीर खान ने कहा कि फसले पूरी तरह खराब हो गयी हैं, विशेष तौर पर शाहपुर ब्लाक में कहार समाज एवं किसानों के द्वारा नदियों में तरबूज, खरबूज आदि लगाकर अपना एक वर्ष का जीविका का साधन करते थे, किन्तु नदी में पानी भरने के कारण तरबूज, खरबूज की फसल को 100 प्रतिशत नुकसान हुआ है। शाहपुर तहसील में पंचायतों में फूड कूपन भी नहीं बन रहे हैं। उपभोक्ता लगातार जनपद के चक्कर लगा रहें हैं परन्तु खाद्य विभाग की लापरवाही से उपभोक्ताओं को फूड कूपन 9 माह से नहीं मिले हैं। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि किसान विगत 3 वर्षो से अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, इल्लीयों के प्रकोपा के कारण अब बहुत परेशान हो गया है पिछले वर्ष जिस मुआवजे की घोषणा की गई थी वह भी अभी तक किसानों को नहीं मिला है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि आज के समय में किसान नयी तकनीक से अच्छे किस्म का बीज जो काफी मंहगा है। किसान कर्ज के बोझ में दबा जा रहा है,सरकार बेपरवाह है, ऐसे में फसल प्रयोग नई पद्वति एवं उत्पादन एवं लागत के आधार पर नुकसानी का आकलन कर मुआवजा दिया जाये। इस अवसर पर नन्हेलाल यादव, पहलवान सिंह ठाकुर, ब्रज भलावी, राहुल उइके, धर्मेद्र शुक्ला, रामदीन हनोते, धीरज यादव, संतोष सराठकर, मुकेश इवने, कमल कवड़े, कमल धुर्वे, राम बरकड़े, अरूण चौधरी आदि उपस्थित थे।

Betulcity.com