बैतूल। आज दिनांक 12 दिसम्बर दिन बुधवार दोपहर 2 बजे अटल सेना बैतूल के तत्वाधान स्टेडियम चौक से एक विशाल रैली निकाली गई, इसके उपरांत प्रधानमंत्री भारत के नाम बैतूल कलेक्टर के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया। अटल सेना प्रमुख राजेन्द्र सिंह चौहान केन्डु बाबा ने बताया कि शासन की नवीन योजना के तहत गरीबों के बैंक खाते में पैसा जमा करने पर होने वाली समस्यों के संबंध में यह रैली एवं ज्ञापन का आयोजन किया गया था। पहले 200 रूपये में पूरा अनाज आ जाता था, उसके लिये अब गरीबों को 1200 से 1500 रूपये तक खर्च करना पड़ेगा। जिससे गरीब के पूरे माह का बजट बिगड़ जावेगा। ज्ञापन में उल्लेख है कि हजारों-लाखों परित्याक्ताओं का क्या होगा? जबकी राशन कार्ड में पति का नाम है।
जिसकी कोई आय नहीं है, उनका खाता कैसे खुलेगा? बढे दाम में राशन कैसे ले पायेंगे?,2000/- रूपये कमाने वाला बढे दाम में राशन कैसे ले पायेगा?, मकान किराया व अन्य आवश्यक वस्तुऐं उसकी पहुंच से बहार हो जाएंगी,मुखिया के नाम से खाते में पैसे है और मुखिया को शराब आदि व्यसन की लत है तो उस परिवार का बेड़ा गर्क होना निश्चित है,विकलांग एवं निशक्तजन बैंक तक कैसे पहुंचेंगे? बैंक पहुंच कर बैंक की जटिल प्रक्रिया से गुजरना होगा,बीपीएल कार्डधारियों को 10 लीटर केरोसिन दिया जाये,एपीएल कार्डधारियों को एवं गैस कार्डधारियों को 5 लीटर केरोसिन दिया जाये, क्योंकि न तो लकड़ी मिलती है न तो वे बिना सबसिडी का गैस सिलेन्डर क्रय कर सकते हैं,दो वर्ष पूर्व घोषणा की गई थी की गरीबों को कम दामों पर रसोई गैस कनेक्शन देने का कहा गया था, जिस पर आज दिनांक तक अमल नहीं किया गया है,आपने गरीबों को फ्री माबाईल देने की घोषणा की थी, जो आज दिनांक तक अप्राप्त है, माननीय महोदयजी, आपने गरीबों को मकान का सपना दिखाया,आईएसएचयूपी योजना के तहत बैतूल नगर में सैंट्रल बैंक मेन ब्रांच में 30 आवेदन दो वषो से लम्बित है।
रैली एवं ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से बंटी धुर्वे, चैतराम पाटील, मंजु उपासे, भावना ठाकुर, रेखा विश्वकर्मा, पिंकी मोहबे, नंदुरावत, संतोष साहू, उमा सोनी, देवीचरण मालवी, मंगल बचले, संजु उइके, आलोक चौरसिया, गोलू, मुकेश, भूपेन्द्र पवांर, निलेश गुप्ता, मीरा पवांर, रीता पवांर, कलीराम पवांर, राजू धोटे,राधेश्याम, सुरेश राठौर, कैलाश चौहान, सुमन सातनकर, लक्ष्मी खातरकर, बेबी बाई, गीता बाई, वासूदेव, अशोक गोंदली, श्यामा गोंदली, राजू गोंदली, संजू मालवी, किशोरी मालवी, बन्डु मालवी, मोहन पवांर आदि उपस्थित थे।