बैतूल दिनांक 12 दिसंबर 2012
जिले में 15 दिसंबर 2012 को जिला न्यायालय बैतूल के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय मुलताई, आमला एवं भैंसदेही में भी वृहद लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस मेगा लोक अदालत के आयोजन स्थलों पर वन विभाग पौधा वितरण केन्द्र स्थापित करेगा, जिससे लोक अदालत में आने वाले पक्षकार पौधा प्राप्त कर अपनी-अपनी भूमि पर रोपित कर सकेंगे। इसमें मुख्य रूप से फलदार पौधे जैसे आंवला, महुआ इत्यादि सहित वानिकी प्रजाति जैसे बांस, खमेर आदि पौधों का वितरण होगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अभिनंदन कुमार जैन ने जिले की जनता से अनुरोध किया है कि लोक अदालत में अपने-अपने प्रकरणों, विचाराधीन आवेदनों आदि का अधिक से अधिक संख्या में सुलह/समझौते के आधार पर निराकरण करावें तथा इस मेगा लोक अदालत का लाभ लें तथा लोक अदालत स्थल पर वन विभाग के पौधा वितरण केन्द्र में उपस्थित होकर पौधे प्राप्त करें।
समा. क्रमांक/50/1033/12/2012